कविता से

नीचे लिखी पंक्तियाँ पढ़कर उत्तर दो।


सौ सौ स्वर्ग उतर आएँगे, सूरज सोना बरसाएँगे।


दूध पूत के लिए बदल देंगे तारों की चाल


क्या ऊपर लिखी बातें संभव हो सकती हैं? कारण भी पता करो?


हां, कवि की ये सभी बातें निश्चित तौर पर संभव हो सकती हैं। यदि मनुष्य मेहनत करे तो वो मेहनत से ही धरती पर सैकड़ों स्वर्ग उतार सकता है। कवि कह रहा है कि यदि सभी मनुष्य एकसाथ मिलकर मेहनत करें तो धरती का कोना-कोना लहलहा उठेगा। उसकी सुंदरता का नजारा होगा कि चारों और स्वर्ग उतर आए हों। इस तरह हमारी मेहनत आने वाली पीढ़ियों के भाग्य को बदलकर रख देगी और वे हमेशा फलते-फूलते हुए इस पृथ्वी पर रहेगें।


1